बिलासपुर

भाई ने भाई पर किया जानलेवा हमला, न्यायालय में बहा खून,पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर: एक मामला ऐसे भी पारिवारिक संपत्ति विवाद में कलेक्ट्रेट के पास भाई-भाई के बीच सिर फुडौव्वल हो गया. एक भाई ने दूसरे भाई के सिर पर डंडे से वार किया. जिसके बाद भाई का सिर फूट गया और वह लहूलुहान होकर कलेक्ट्रेट से खुद बाइक चलाते हुए अस्पताल चला गया.

मिडिया रिपोट्स के मुताबिक़ वह सिविल लाइन थाना अंतर्गत जरहभाठा ईमाम बाड़े के पास रहता है. पिछले दो माह से उनके परिवार में आपसी सम्पत्ति को लेकर झगड़ा चल रहा है. यह विवाद न्यायालय में भी चल रहा है. जिसके लिए वह और उसका परिवार न्यायालय में बयान देने पहुंचा था. इस बीच भाई-भाई में कुछ कहासुनी हुई और एक भाई ने दूसरे भाई पर डंडे से हमला कर दिया. लहुलुहान घायल भाई कलेक्ट्रेट से बाइक चलाते हुए अस्पताल पहुंच गया.

इस मामले में बिलासपुर के एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल का कहना है कि, दोनों भाइयों के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा था. इसलिए सिटी मजिस्ट्रेट में बयान देने के लिए दोनों भाई आए हुए थे. इस दौरान एक भाई ने दूसरे भाई के ऊपर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया है. फिलहाल विवेचना चल रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Back to top button