अपराध

6 करोड़पति चोरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार किसी के पास बंगला तो किसी के पास……पढ़े पूरी खबर

दुर्ग: जिले की पुलिस ने एक वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के सभी सदस्य बेहद संपन्न घरों के सदस्य है और सभी ने अच्छी पढ़ाई-लिखाई की है। पुलिस ने गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार करने के साथ ही इनके कब्जे से 1 कार और 14 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद किया है। पुलिस पकडे गए गिरोह के सदस्यों से पूछताछ कर रही है, पुलिस का मानना है कि इनकी निशानदेही पर गिरोह के अन्य सदस्य व चोरी कर बेची गई गाड़ियों का खुलासा हो सकता है।

मिडिया के अनुसार एसपी दुर्ग अभिषेक पल्लव ने शुक्रवार को इस चोर गिरोह का खुलासा करते हुए बताया कि, चोरों का यह गिरोह पढ़े लिखे होने के साथ ही संपन्न परिवार से भी है। किसी के पास पांच एकड़ तो किसी के पास उससे भी ज्यादा जमीनें व संपत्ति है। इसके बाद भी ये लोग पैसों और अय्याशियों के लिए चोरी करते थे। इन चोरों ने गिरोह बना रखा है। इस गिरोह में अभी और कितने सदस्य हैं इसके लिए पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।

गिरोह में 30 एकड़ जमीन और एक फार्म हाउस का मालिक शशिकांत चंद्राकर भी शामिल है। मिडिया पुलिस ने बताया कि शशिकांत अपनी 5 प्रेमिकाओं को घुमाने के लिए महंगी बाइक चोरी करता था। उसके मोबाइल की गैलेरी से फोटो देखकर पुलिस ने उसके गिरोह के बाकी सदस्यों का पता चला।

इसके बाद पुलिस ने गिरोह में शामिल 5 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से 14 लाख कीमत के वाहन जब्त किए हैं। इनमें एक इण्डिका कार, दो बुलेट सहित कुल 14 वाहन शामिल हैं। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बीते 6 महीनों में रायपुर के अलग-अलग स्थानों से वाहन चोरी किए हैं। पुलिस चोरी के वाहनों के इंजन नंबर और चैचिस नंबर की जानकारी जुटा रही है।

पूछताछ में हुआ खुलासा
पकड़े गए चोरों ने बताया कि, वे अपने साथी हितेश्वर चन्द्राकर, जितेन्द्र बंजारे, गोपेन्द्र यादव और राहुल चनापे के साथ मिलकर रायपुर में वाहन चोरी कर दुर्ग में बेचते थे। चोरों की निशानदेही पर फार्म हाउस से 14 बाइक और एक कार जब्त किया गया। सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने चोरी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उनसे पूछताछ भी कर रही है।

 

Back to top button