जंगली सूअर का शिकार करने के लिए रखे बम में हुआ ब्लास्ट दो लोग बुरी तरह से घायल
उत्तरप्रदेश: बड़ी खबर उत्तरप्रदेश से आ रही है जहाँ प्रयागराज जिले के यमुनापार मेजा थाना क्षेत्र के मेजा खास में वन विभाग द्वारा संरक्षित पहाड़ी इलाके में शुक्रवार को हुए बम विस्फोट में दो व्यक्ति मामूली रूप से घायल हो गए। उनका स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि मेजा थाना क्षेत्र के मेजा खास में पहाड़ी पर बम फटने की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटना में घायल दो लोगों को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
उन्होंने बताया कि मौके का निरीक्षण करने और आसपास के लोगों से बातचीत से पता चला है कि आसपास के क्षेत्र के कुछ लोग प्रायः जंगली सूअर का शिकार करने के लिए देशी बम बनाकर उसे पान के पत्ते में छिपा देते हैं।
शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि जंगली सूअर पान के लालच में उसे खाने का प्रयास करते हैं और बारूद विस्फोट होने पर वह घायल हो जाता और आसानी से उसकी शिकार हो पाता है।
पुलिस सभी पहलुओं से छानबीन कर रही है और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। आगे जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके अनुरूप विधिक कार्रवाई की जाएगी।