बिलासपुर

बिलासपुर: मामूली विवाद पर दो युवकों ने लड़के को मारी गोली, लड़के की हुई मौत

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मामूली विवाद में दो युवकों ने एक लड़के की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने बताया कि जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मानिकचौरी गांव में रविवार रात को दो युवकों नंद किशोर साहू और भूपेंद्र पोर्ते ने किराना दुकानदार अनीश अजय की गोली मारकर हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि मानिकचौरी गांव निवासी अनीश अपने घर के बाहरी हिस्से में किराना दुकान चलाता था। रविवार रात लगभग नौ बजे वह दुकान बंद कर घर के भीतर चला गया। जब वह परिवार के साथ भोजन कर रहा था तब गांव के दो युवक नंद किशोर और भूपेंद्र वहां पहुंचे और दुकान का दरवाजा खटखटाकर गुटखे की मांग की। अनीश ने उन्हें गुटखा दे दिया और जब उसने गुटखे के पैसे मांगे तब उन्होंने देने से मना कर दिया और इसी पर उनके बीच विवाद हो गया।

Back to top button