सांकरा:
संकरा: 20 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
सांकरा: पुलिस को दिनांक 07.10.2022 मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यकित ग्राम टेमरी चौक रोड किनारे अवैध देशी महुआ शराब ब्रिकी करने हेतु रखा है
कि सूचना मिलने पर पुलिस ग्राम टेमरी चौक रोड किनारे अवैध शराब रेड कार्यवाही कर आरोपी कमल प्रसाद पिता जोकसाय बरिहा उम्र 26 साल बिलारी थाना को पकड़ा
आरोपी को नाम आरोपी पता पूछने पर अपना नाम कमल प्रसाद पिता जोकसाय बरिहा उम्र 26 साल बिलारी थाना सलिहा जिला बलौदाबाजार (छ0ग0),बताया
आरोपी के कब्जे से दो सफेद रंग की 10-10 लीटर वाली प्लास्टिक जरकीन में 20 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब भरा हुआ जुमला 20000 एमएल कीमती 4000 रूपये को जप्त किया गया।
इस मामले पर पुलिस ने अपराध धारा 34(2)-LCG आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।