बसना

बसना/भंवरपुर: पैदल जा रहे व्यक्ति के पास से पुलिस ने 6120 एमएल देशी प्लेन शराब जप्त किया

बसना/भंवरपुर: दिनांक 05.10.22 को भंवरपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति भंवरपुर बनडबरी मार्ग पर अवैध रूप से बिक्री वास्ते शराब लेकर पैदल जा रहा है कि सूचना पर मुखबीर के बताये अनुसार भंवरपुर बनडबरी मार्ग पर थैला लेकर पैदल जा रहे एक व्यक्ति को रोककर पुछताछ किया जो अपना नाम नरेश कुमार साहू पिता सुरज लाल साहू उम्र 42 साल निवासी माधोपाली थाना सरायपाली जिला महासमुंद का निवासी होना बताया।

जिसके कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक थैला में रखा 180 एमएल वाली देशी प्लेन शराब की शीशी में भरा 34 नग देशी प्लेन शराब जुमला 6120 एमएल कीमती 2720 रूपये को बरामद किया। आरोपी नरेश कुमार पिता सुरज लाल साहू उम्र 42 साल निवासी माधोपाली थाना सरायपाली जिला महासमुंद छ0ग का कृत अपराध धारा 34(2) आब0एक्ट का पाये जाने से दिनांक 05.10.22 को गिरफ्तार किया गया. अपराध धारा 34(2) आब0एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!