उत्तरप्रदेश
गैस सिलेंडर फटने से गिरा दो मंजिला घर, 4 लोगों की मौत, कई लोग अब भी घर में दबे
गाजियाबाद: बड़ी खबर उत्तर प्रदेश से आ रही है जहाँ गाजियाबाद जिले में लोनी के बबलू गार्डन में सिलेंडर फटने से दो मंजिला घर गिर गया, जिसमें 3 लोगों की मृत्यु हो गई है और पांच लोग घायल हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार गाजियाबाद ग्रामीण के एसपी इराज राजा ने बताया कि यह निठोरा गांव का मामला है। हमें 10 बजे सिलेंडर में धमाके की सूचना मिली थी। धमाके से 2 मंजिला घर गिरा जिसमें कई लोग दबे हैं। दमकल की मदद से बचाव कार्य शुरू किया गया। 6 लोगों को बचाया जिसमें 4 लोगों की मृत्यु हो गई है। घायलों का उपचार कराया जा रहा है ।