सांकरा: पिकअप ड्राइवर ने माता सेवा करने गए 03 लोगो को मारी ठोकर हालत गंभीर
सांकरा: सेतलाल मिरी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वे ग्राम उमरिया थाना सरायपाली का निवासी है उसका छोटा भाई तेजलाल मिरी माता सेवा करने ग्राम सावित्रीपुर आया था वहां से वापस अपने बजाज सीटी 100 मोटड्राइवर र सायक क्रमांक CG 06 GD 9452 में मेरा भाई तेज लाल मिरी एवं करन मिरी, तुलसा बाई सागर गांव उमरिया आ रहे थे
दिनांक 01.10.2022 को सुबह करीब 07.00 बजे NH 53 रोड रोहित ढाबा के आगे तालाब के ग्राम भैरोपुर के पास पहुंचे थे किरओं रोंग साईड से आ रही सफेद रंग कि पिकअप क्रमांक CG 06 GF 8236 का चालक अपने वाहन को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मेरा भाई के मोटर सायकल को सामने से जोरदार ठोकर मारने से मोटर सायकल में सवार तेजलाल मिरी को दोनों पैर, सिर, तथा करन मिरी के दोनों पैर एवं तुलसा बाई सागर को कमर में चोट आया है जिसे डायल 112 वाहन द्वारा सीएचसी बसना में ईलाज हेतु ले गये थे जो प्राथमिक उपचार के बाद रिफर करने से मेकाहारा अस्पताल रायपुर में भर्ती होकर ईलाज करा रहे है
इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 294-279-IPC, 337-IPC अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।