अपराध
बसना: अवैध महुआ शराब बेचने वाले को पुलिस ने पकड़ा भेजा जेल
बसना: दिनांक 03/10/2022 को बसना पुलिस को मुखबीर के जरिये सूचना मिला कि ग्राम पोटापारा में राकेश नेताम नामक व्यक्ति अपने घर बाडी में अवैध रूप से बिक्री करने वास्ते हाथ भठ्ठी निर्मित देशी महुआ शराब रखा है कि बताये स्थान पर पहुंचकर राकेश नेताम को तलब किया जो उपस्थित आया जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम राकेश नेताम पिता रूपानंद उम्र 26 साल साकिन पोटापारा थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0 का रहने वाला बताया।
आरोपी के घर बाडी में 03 सफेद रंग के 05, 05 लीटर वाली प्लास्टिक जरकीन में भरी हुई 05, 05 लीटर देशी हाथ भठ्ठी निर्मित महुआ शराब जुमला 15 लीटर कीमती 3000 रूपये मिला। आरोपी राकेश नेताम का उक्त कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का घटित पाए जाने पर 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया ।