सांकरा:

सांकरा: गांजा तस्करी करते हुए एक आरोपी गिरफ्तार

सांकरा: पुलिस को दिनांक 30.09.2022 को मुखबिर सूचना मिली कि एक काला नीला रंग बिना नंबर प्लेटिना मोटर सायकल में एक व्यक्ति डाभा उडिसा की ओर से मादक पदार्थ गांजा लेकर लारीपुर परसवानी होते सांकरा की ओर आ रहा है सूचना पर परसवानी चौक ओव्हर ब्रिज के पास सांकरा पहुंच कर नाकाबंदी करके खडे थे

कि करीब 3: 30 बजे परसवानी की ओर से एक काला नीला रंग का बिना नंबर प्लेटिना मोटर सायकल में एक व्यक्ति सवार होकर आया जिसे रोककर पूछताछ करने पर अपना नाम फिरतु यादव पिता स्व. भगऊ यादव उम्र 43 साल साकिन खोकसा थाना बसना जिला महासमुंद का रहने वाला बताया जिसे मुखबिर सूचना से अवगत कराकर झोला में रखे सामान के बारे में पूछताछ करने पर अवैध मादक पदार्थ जैसे गांजा को उडिसा राज्य से छ.ग.राज्य में ब्रिकी करने हेतु लेकर आना बताया

आरोपी फिरतु यादव के कब्जे से 01. कुल मादक पदार्थ जैसे गांजा 04 किलो 300 ग्राम जिसकी कीमत लगभग 43000 रूपये एक काला नीला रंग बिना नंबर प्लेटिना मोटर सायकल जिसका चेचिस नंबर MD2A76AX5NWK02863 इंजन नंबर PFXWNK87709 कीमती 40000 रूपये तथा एक सैमसंग टच स्क्रीन मोबाईल जिसमें आईडिया का सीम नंबर 9753010432 लगा हुआ है कीमती 2000 रूपया को जप्त किया गया

इस मामले पर पुलिस ने अपराध धारा 20(b)-LKS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है

Back to top button