सांकरा:
सांकरा: महिला से मारपीट कर बेइज्जत करने की दी धमकी
सांकरा: प्रार्थिया ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है की वह मैं ग्राम ढाबाखार में रहती है दिनांक 28.09.22 को रात्रि करीब 10 बजे उसके गांव के दासरथी सिदार शराब सेवन कर पुरानी बातों को लेकर मेरे घर के सामने में उसे मां बहन की गंदी गंदी गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी दे रहा था व खेत जाओगे तो मै तुम्हारे साथ हाथ बांह पकडकर बेइज्जत करुगा कहकर धमकी दे रहा था
इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 294-IPC, 506-IPC अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।