बसना नगर पंचायत क्षेत्र में विगत कुछ महीने से गौ वंशो के अंतिम संस्कार का कार्य गौ सेवको के द्वारा स्वमं की राशि से जेसीबी से किया गया है। जिसका भुगतान नगर पंचायत द्वारा गौ सेवकों को नही किया गया है बल्कि गौ वंशो के अंतिम संस्कार के लिये हजारों रुपये की राशि गौ सेवकों के नाम पर बिना जानकारी में फर्जी हस्ताक्षर कर नगर पंचायत के किसी अधिकारी द्वारा की गयी है। जिसकी लिखित शिकायत नगर पंचायत सीएमओ से करते हुए 7 दिवस के भीतर उक्त भ्रष्ट अधिकारी पर कार्यवाही नही करने पर नगर पंचायत कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
गौ सेवक मोहन सोनवानी ने बताया कि गौ सेवक के रूप में घायल गौवंशों की सेवा एवं मृत गौवंशो का अंतिम संस्कार नगर पंचायत बसना के सफाई कर्मचारियों के सहयोग से विगत कई वर्षो से करते आ रहा हूँ। जिसमें नगर पंचायत द्वारा मृत गौवंशों के अंतिम संस्कार के लिए जेसीबी की व्यवस्था की जाती है। परन्तु विगत कुछ महीने से मेरे और मेरे साथियों द्वारा स्वयं के खर्चे से गौवंशो का अंतिम संस्कार किया गया है। जिसकी जेसीबी के लिए किसी भी प्रकार की राशि नहीं लेने हेतु मेरे द्वारा लिखित आवेदन नगर पंचायत कार्यालय में 15 सितंबर 2022 दिया गया है।
परन्तु पूर्व में मृत गौवंशों की सूचना रजिस्टर चालू रजिस्टर में सूचना दाता का नाम एवं उनका हस्ताक्षर कराया जाता था, जिससे कि जेसीबी के भुगतान के लिए राशि आहरण किया जाता था । विगत 19 सितंबर 2022 को उक्त रजिस्टर में हस्ताक्षर के लिए मुझे बुलाया गया। उक्त रजिस्टर मे मैने देखा कि मेरा नाम एवं फर्जी हस्ताक्षर कर हजारों की राशि नगर पंचायत के अज्ञात अधिकारी द्वारा निकाली गई है।
इस संबद्ध में गौ वंश अंतिम संस्कार प्रभारी से बात करने पर गोल मोल जवाब देकर मुझे वहां से जाने को कहा गया मैंने उसकी मौखिक शिकायत नगर सीएमओ अशोक सलामे के करते हुए कार्यवाही करने की बात कही वही उक्त रजिस्टर को एक स्थानीय पार्षद द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र साहू और मेरे सामने ही ले जाया गया क्योंकि वह रजिस्टर कार्यालीन होने के बाद भी अंतिम संस्कार प्रभारी और नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा कोई हस्तक्षेप नही करना उक्त जनप्रतिनिधि और अधिकारी की सांठगांठ को दर्शता है उसी कारण 10 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हुई उस कृत्य से क्षुब्ध होने के कारण मैं पुनः कार्यवाही हेतु नगर पंचायत के सीएमओ से लिखित में शिकायत किया हूं अगर मामले में 7 दिवस के भीतर उक्त भ्रष्ट अधिकारी के ऊपर कार्यवाही नही होने पर नगर पंचायत कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करूंगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी नगर पंचायत की होगी।
- गौ वंश अंतिम संस्कार के लिए फर्जी हस्ताक्षर कर राशि आहरण मामले की शिकायत की गयी है। हमारे द्वारा सम्पूर्ण दस्तावेज अवलोकन कर जांच कार्यवाही की जावेंगी।
अशोक सलामे मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत बसना