बरगद के पेड़ पर मंगल का आधिपत्य होता है इसलिए मंगल ग्रह की शांति के लिए बरगद की जड़ धारण करने का विधान है,सभी जाने
ज्योतिष के अनुसार बरगद के पेड़ पर मंगल का आधिपत्य होता है इसलिए मंगल ग्रह की शांति के लिए बरगद की जड़ धारण करने का विधान है।
1.बरगद पेड़ की जड़ धारण करने से कुंडली का अंगारक दोष शांत होता है।
2.बरगद पेड़ की जड़ कर्ज से मुक्ति दिलवाने का प्रमुख मार्ग है। इसकी जड़ को पहनने से जल्दी कर्ज से मुक्ति मिल जाती है।
3.बरगद की जड़ धारण करने से ना केवल मानसिक शांति और विचारों की शुद्धता प्राप्त होती है।
4.बरगद की जड़ पहनने से स्त्रियों में रक्त संबंधी अनियमितताएं दूर हो जाती है।
5.यदि किसी व्यक्ति का रोग लंबे समय से ठीक नहीं हो रहा है तो उसके तकिया के नीचे बरगद की जड़ रखें, उसके स्वास्थ्य में सुधार होने लगेगा।
6.प्रापर्टी का व्यवसाय या खेती से जुड़े कार्य करने वालों को बरगद की जड़ का लॉकेट अवश्य पहनना चाहिए।
7.देवताओं में ब्रह्मा का वास बरगद के पेड़ में माना गया है इसलिए इसकी जड़ को पहनने से ब्रह्म की कृपा प्राप्त होती है।
8.भूमि, भवन, संपत्ति संबंधी कार्यों में रुकावट आ रही हो तो बरगद के पेड़ की जड़ धारण करें।
अनेक बीमारियों में भी इसकी जड़ लाभकारी होती है। इसकी जड़ को यदि दूध के साथ घिसकर महिला को पिलाई जाए तो नि:संतानता की समस्या दूर होती है।