पटेवा
पटेवा: घर के आंगन में शराब पीने पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पटेवा: पुलिस को दिनांक 24/09/2022 को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम कोलपदर का भागवत केंवट अपने आंगन परछी में आम लोगो को शराब पीने के लिये पानी, डिस्पोजल गिलास, चखना मुहैया करा रहा है
सूचना मिलने पर भागवत केंवट के आंगन परछी में दबिश देकर रेड कार्यवाही किया गया । जहां पुलिस को देखकर शराब पीने वाले भाग गये तथा भागवत केंवट पिता समारू केंवट उम्र 33 वर्ष कोलपदर, थाना पटेवा, जिला महासमुंद (छ.ग.) को शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराते रंगे हाथों पकडा गया, जिसके कब्जे से 02 नग देशी प्लेन शराब की खाली पौवा शीशी, 02 नग खाली डिस्पोजल गिलास एवं 02 नग पानी पाऊच को जप्त किया गया ।
इस मामले पर पुलिस ने अपराध धारा 36(C)-LCG के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।