सांकरा:
सांकरा: हमारे रोड में गाडी क्यों चला रहा है करके हाथ मुक्का से मारपीट कर जान से मारने की दी धमकी
सांकरा: शेष कुमार विशाल ने रिपोर्ट दर्ज कराया है की वह ग्राम छातामौहा में रहता है वह दिनांक 23.09.22 को सांकरा बाजार से समान लेकर अपने मोटर सायकल से अपने घर छातामौहा जा रहा था ग्राम सागुनढाप में सामान खरीदने लिए रोड किनारे गाडी को खडी कर सामान खरीदा और वापस अपने मोटर सायकल के पास गया
तभी करीबन शाम 5 बजे ग्राम रिखादादर के बिलास प्रधान वहां पर आया पुरानी रंजिश को लेकर हमारे रोड में क्यो चल रहा है कहकर अश्लील मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच किया एवं फोन से चंद्रमणी प्रधान, सनोज यादव को बुलाया तब वहां पर आये और तीनों मिलकर अश्लील मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच हाथ मुक्का कर जान से मरने की धमकी दे रहा था
इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।