तुमगांव

तुमगांव: हाइवे में ट्रेलर ने मारी मोटर सायकाल को मरी ठोकर व्यक्ति कि मौके पर ही मौत

तुमगांव: सुरेश कुमार ध्रुव ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है की वह ग्राम धनोरा में रहता है दिनांक 23.09.2022 को मैं अपने बड़े भाई के मोटर सायकल प्लेटिना क्रमाकं CG 06 GV 2136 से अपने मित्र रायसिंग ठाकुर के साथ मेरा भतीजा नरेश ध्रुव को देखने आये थे जिसे देखकर हम दोनो वापस घर जा रहे थे, मोटर सायकल को मैं चला रहा था

कि करीबन 11.45 बजे NH 53 रोड तिराहा तुमगांव रायपुर सरायपाली मार्ग के पहुंचे थे कि रायपुर की ओर से आ रही ट्रेलर क्रमांक RJ 39 GA 2903 का चालक अपने वाहन तेज रफ्तार, लापरवाही पूर्वक एवं उपेक्षापूर्ण तरीके से चलाकर हमारे मोटर सायकल के पीछे को ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया, एक्सीडेन्ट में मैं गाड़ी सहित गिरकर दूर चला गया एवं पीछे बैठे मेरा मित्र रायसिंग ठाकुर ट्रेलर के नीचे सामने चक्का में चले जाने से, दब जाने से एवं घसीटने के कारण उनका शरीर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाने से उनकी मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई तथा मुझे सिर, चेहरा, दोनो हांथ एवं दोनो पैर में चोंटे आई है

इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 279-IPC, 304-A-IPC, 337-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।

Back to top button