तुमगांव

तुमगांव: तेज एवं लापरवाही पूर्वक मोटर सायकल चलाने से व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत

तुमगांव: दिनांक 21.05.2022 को मो.सा.  क्रं. CG 06 GR 4672 का चालक प्रेमचंद साहू के साथ पीछे में बैठकर ग्राम परसकोल से ग्राम गुडरूडीह जा रहे थे मोटरसायकल चालक प्रेमचंद साहू द्वारा मोटरसायकल को तेज एवं लापरवाहीपूर्वक चलाने से रात्रि करीबन 8. बजे ग्राम गुडरूडीह के पास रोड में मवेशी आ जाने से टकरा कर गिर जाने से पीछे बैठे आशीष ध्रुव के सिर में अंदरूनी गंभीर चोट , बांए कंधे से पैर तक चोट खरोंच आने से उसे अस्पताल लाया गया जहा ईलाज के दौरान डी.के.एस. अस्पताल रायपुर में दिनांक 23.05.2022 को उसे मृत घोसित कर दिया गया।

नाम मृतक आशीष ध्रुव पिता रमेश ध्रुव उम्र 26 साल परसकोल थाना महासमुंद जिला महासमुंद सबब मौत सडक दुर्घटना थाना तुमगांव जिला महासमुंद हस्ताक्षर अस्पष्ट आपात चिकितसा अधिकरी डी के एस सुपर स्पेशिलिटी हास्पीटल रायपुर छ.ग. डा0 मनीष के रिपोर्ट पर बिना नंबरी कायम कर शव को पंचनामा कार्यवाही में लिया गया

इस मामले पर पुलिस अपराध धारा 304-A-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।

Back to top button