पार्टी कर रहे छत्तीसगढ़ी एक्ट्रेस के साथ मारपीट,पुलिस ने किया मामला दर्ज
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ी एक्ट्रेस के साथ मारपीट कर दी गई. इस घटना के बाद एक्ट्रेस केस दर्ज कराने के लिए दो दिन तक थाने का चक्कर काटती रही. अब पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक भिलाई के न्यू कुर्सीपार में रहने वाली छत्तीसगढ़ी एक्ट्रेस सान्या कम्बोज (26) बीते 18 सितंबर से बिलासपुर में हैं. सान्या 18 सितंबर की रात अपने दोस्त हुरेन खान के साथ पार्टी करने के लिए लिंक रोड स्थित एक बार गई थीं. यहां डांस फ्लोर पर सान्या अपने दोस्त के साथ डांस कर रहीं थीं, तभी उनके पैर को किसी ने जूती से दबा दिया.
पलट कर देखने पर पीछे लड़की खड़ी थी. सान्या ने उसे मना किया, तब लड़की ने गाली देना शुरू कर दिया. देखते ही देखते उनके बीच झगड़ा शुरू हो गया और लड़की उनके साथ मारपीट करने पर उतर आई. इस दौरान लड़की ने अपने नाखून से एक्ट्रेस सान्या के चेहरे को नोंच दिया, जिससे खून निकलने लगा. बाद वह जान से मारने की धमकी देने लगी. झगड़ा होते देख सान्या के दोस्त हुरेन और बार के कर्मचारियों ने बीच बचाव किया. इस दौरान लड़की के साथ उसके दोस्त भी थे. एक्ट्रेस की रिपोर्ट पर मंगलवार को पुलिस ने मारपीट का केस दर्ज किया है.