सांकरा:
सांकरा: लापरवाही पूर्वक ट्रेक्टर चलाने से ट्रेक्टर में बैंठे व्यक्ति की मौत
सांकरा: पुलिस को घटना स्थल के निरीक्षण पर आरोपी ट्रेक्टर क्रमांक CG 06 GP 9848 का चालक अनिल कुमार निषाद के द्वारा तेज व लापरवाही पूर्वक ट्रेक्टर चलाने से ट्रेक्टर के मुंडी पर बैठे वरूण बरिहा के ट्रेक्टर से उचक कर नीचे गिर जाने से ट्रेक्टर ट्राली का चक्का मृतक के उपर चढ गया जिसे अस्पताल लेन पर उसकी मृत्यु होना पाया गया
इस मामले पर पुलिस ने अपराध धारा 304-A-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।