बिलासपुर
बिलासपुर: अपमान का बदला लेने के लिए युवक को फावड़े से मार डाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
बिलासपुर: शराब के नशे में दो ग्रामीणों के बीच विवाद के बाद हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों ग्रामीण युवक एक साथ शराब पीने गए थे। गांव लौटने पर युवक ने सबके सामने दूसरे युवक को गाली दी, तब उसने थप्पड़ मारा। लेकिन, इतने में उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ। वह अपने घर से फावड़ा (रपली) लेकर आया और अपमान का बदला लेने के लिए युवक को मार डाला।
रविवार दोपहर जंगल में युवक की लाश मिलने पर हत्या का पता चला। ग्रामीणों ने युवक के साथ विवाद होते देखा था, तब उस पर ही हत्या करने का शक था। इधर, सर्च डॉग भी जंगल से दो किलोमीटर दूर गांव पहुंचकर युवक के घर में ही घुसा था। यह पूरा मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र का है।