तुमगांव

चार लोगो ने गंदी गंदी गाली गलौज कर गांववाले तुम लोगों को देख लेगें कहकर जान से मारने धमकी देते हुए भागे : मामला दर्ज

महासमुंद/तुमगांव: दिनांक 17.09.2022 को माखन साहू ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है की रात्रि करीबन 10.00 बजे गांव के बाजार चौक के पास बैठकर बातचीत कर रहे थे कि उसी समय ग्राम बिरकोनी के मोनू यादव , मनीष यादव , किशन यादव, राजा मिथलेश एवं उनके अन्य साथी एक राय होकर गंदी गंदी मां बहन की गाली गुप्तार कर हाथ में रखे लाठी ,डंडा ,राड से मारपीट करने लगे मारपीट की आवाज को सुनकर गांववाले आने लगे तो उनको देखकर साले गांववाले तुम लोगों को देख लेगें कहकर जान से मारने धमकी देते हुए भाग गये ।

मारपीट करने से माखन साहू के दाहिने हाथ के कंधा व उमेश कुमार साहू के सिर में, रमन यादव के बाएं गाल दाहिने घुटना बांये बांह दाहिने हाथ को चोटें आई है। घटना को आसपास के लोग देखे हैं। इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 147-IPC, 148-IPC, 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है.

Back to top button