कोमाखान

कोमाखान: गांव के मुख्या बने हो कहकर युवक को अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की दी धमकी

कोमाखान: जनक ने थाना में रिपोर्र्ट दर्ज कराया है की वह ग्राम खैरटखुर्द में रहता है वह दिनांक 18/09/2022 के सुबह लगभग 7 बजे शरद पुर्णिमा में कार्यक्रम कराने हेतु गांव के ग्रामीणों के साथ आपस में चर्चा कर रहे थे इसके पूर्व भी शरद पुर्णिमा में कार्यक्रम कराने हेतु चर्चा हुआ  हम ग्रामीण जन शरद पुर्णिमा में नाच कराने के ईच्छुक थे उसी बात को लेकर आज सुबह पुन: चर्चा हो रहा था

उसी दौरान ग्राम भिलाईदादर का निरज साहू आया और हम सभी ग्रामीणों को तुम लोग नाचा लगाने वाले कौन होते हो कहकर मां बहन की गंदी गंदी गाली गुप्तार करने लगा गाली गुप्तार करने से मना करने पर मुझे, मेरे बनियान को पकड़ कर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा मारपीट को छुड़ाने आये नेतराम साहू एवं जोधन चक्रधारी को भी मां बहन की अश्लील गाली गलौच कर मारपीट करने लगा एवं तुम लोग गांव के मुख्या बने हो कहकर जान से मारने की धमकी देने लगा । निरज साहू के द्वारा मारपीट करने से मेरे सिने में खरोच आया है तथा नेतराम साहू के बांये हाथ की कलाई में खरोच आया है

Back to top button