पिथौरा

महासमुंद/पिथौरा बोर खनन के बाद भी पानी बिना मोटर के अपने आप जमीन से बाहर निकल रहा

प्रकाश पटेल महासमुंद/पिथौरा। ग्राम छाता में महेंद्र चौधरी के यहाँ कल रात को बोर खनन करवाया गया बोर खनन तो बहुत होता है पर ऐसा दृश्य कभी कभी देखने को मिलता है कई लोग तो बोर खनन करवाने के बाद भी पानी के लिये तरस जाते है लेकिन ग्राम छाता के महेंद्र चौधरी के यहाँ बोर खनन पूरा होने के बाद,सभी राड़ निकलने के बाद भी केसिंग के ऊपर से पानी अपने आप बाहर आ रहा है.

Back to top button
error: Content is protected !!