खल्लारी

खल्लारी: मां बहन की अश्लील गाली गलौच कर हाथ मुक्का डंडा से मारपीट मामला दर्ज

खल्लारी: दीपक ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है की वह ग्राम पचेडा में रहता है वह दिनांक 17/09/2022 को कमरौद के हीरालाल खुंटे के खेत में निदायी काम करने बाद कमरौद में चल रहे विश्वकर्मा पूजा का कार्यक्रम देखने के लिए अपने मजदूर साथी कैलाशपुरी गोस्वामी, सुरज कुमार सोरी, नंदलाल के साथ गांव के हाई स्कुल पास चौरा में बैठकर बातचीत कर रहे थे ।

इसी बीच 8/00 बजे रात्रि में पचेडा का हिरऊ माण्डले एवं अन्य 02 व्यक्ति मोटर सायकल में आये जिनका नाम नहीं जानता हिरउ माण्डले धमकाते हुए बोला कि तुम हमारा काम नहीं करता कमरौद में आकर काम करता है। तेरे को देखता हूं कहकर मां बहन की अश्लील गाली देते हुए हिरऊ एवं उसके 02 अन्य साथी हाथ मुक्का डंडे से मारपीट किये जिससे मेरे पीठ, दोनो पैर घुटना में चोट आया है एवं मेरे साथी कैलाशपुरी गोस्वामी , सुरज सोरी, नंदलाल कमार बीच बचाव किये तो उन्हें भी मां बहन की अश्लील गाली गुप्तार कर हाथ मुक्का डंडा से मारपीट कर चोट पहुंचाया है ।

इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Back to top button
error: Content is protected !!