सांकरा: खबर कवरेज करने गए पत्रकार को जुआड़ियों ने गली गलौच कर जान से मरने की दी धमकी मामला दर्ज
सांकरा: लोचन चौहान ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है की वह मैं ग्राम जम्ह्र में रहता है पत्रकारिता का काम करता है वह दिनांक 16.09.22 को सांकरा क्षेत्र के डोंगरीपाली में खड़खड़िया होने की सूचना पर खबर को कवरेज करने ग्राम डोंगरीपाली गया था
जहां खड़खडिया हो रहा था जिसकी सूचना में थाना सांकरा को दिया तो थाना सांकरा वाले आये तथा खडखडिया खेला रहे दो व्यक्तियों को पकडकर थाना ले गये इसी रंजिस पर पत्रकार आया है कहकर बोधन प्रधान एवं उनके 02 अन्य् साथी ने मां बहन की अशलील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते मेरे दोनो हाथ को दो व्यकित् पकड लिये तथा बोधन प्रधान ने मुझे हाथ थप्पड से मारपीट किया जिससे मेरे माथे ,आंख, नाक, दाहिने घुटने में चोट आया है
इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC अपराध पंजीबद्ध कर लिया है