तुमगांव: गणेश साहू ने तुमगांव में रिपोर्ट दर्ज कराया है की वह ग्राम उलटपारा कोडारबांध में रहता है दिनांक 16.09.2022 के रात्रि को खाना खाकर घर के बाहर करीबन 07.30 बजे टहल रहा था घर के सामने गांव के मनीष चक्रधारी गंदी गंदी गाली गलौच कर रहा था जिसे मना करने पर, तू कौन होता मुझे गाली देने से मना करने वाला कहकर मां बहन गंदी गंदी गाली गुप्तार कर अपने हांथ में रखे डण्डा से मेरे सिर में मारा जिसे देखकर मेरी मां दुखीन बाई व मेरी बहन ललिता छुडाने के लिये आये तो उन्हें भी गंदी गंदी गुप्तार किये तथा मां को उसी डण्डा से मारा।
मारपीट से मुझे सिर में तथा मां के दांया आंख के नीचे में चोंटे आई है। घटना को वीरसिंग एवं अन्य लोग देखे सुने हैं।
इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 294-IPC, 323-IPC अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।