सांकरा:

सांकरा: डोंगरीपाली जंगल में जुआ खेलते जुआड़ियों को पुलिस ने पकड़ा

सांकरा: पुलिस को दिनांक 16.09.2022 की रात्रि को मुखबीर से के सूचना मिली कि ग्राम डोंगरीपाली जंगल में मोमबत्ती के उजाले में कुछ लोग हार जीत का दांव लगाकर खुडखुडिया पटटी से पैसा लगाकर जुआ खेल रहे है कि सूचना पर दो गवाहो को साथ लेकर रवाना होकर ग्राम डोंगरपाली जंगल गए जहां खुडखुडिया नामक जुआ हो रहा था पुलिस ने घेराबंदी कर जुआड़िओ को पकड़ा खेलने वाले कुछ लोग भाग गये तथा इंद्र बाघ, लोकनाथ साहू पकड़े गये।

जिनके कब्जे से फड़ एवं पास से जुमला रकम 1500 रुपया तथा खुडखुडिया पटटी जिसमें चिड़ी भुत, इंट, पान, झण्डा,मुण्डा का चिन्ह है, 06 नग गोटी जिसमें चिड़ी भुत, इंट, पान, झण्डा,मुण्डा का चिन्ह है, एक टोकना, एक मोमबत्ती का टुकडा को उक्त आरोपीयों से जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया।

इस मामले पर पुलिस ने  अपराध धारा 4 (क)-LHY अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Back to top button