राजनांदगांव: दोस्तों के साथ मिलकर झांकी दिखाने का झांसा देकर किया दुष्कर्म
राजनांदगांव : जिले के डोंगरगढ़ में झांकी दिखाने का झांसा देकर एक युवक ने अपने दो अन्य साथियों के साथ नाबालिग पीड़िता के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने इस वारदात में शामिल तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है।
राजनांदगांव शहर के बसंतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत निवासरत एक नाबालिग पीड़िता को डोंगरगढ़ में विर्सन झांकी दिखान का झांसा देकर उनके परिचित युवक सूरज यादव ने उसे अपने साथ मोटर सायकल मैं बैठा लिया और फिर एक अन्य युवक जितेन्द्र रजक को भी अपनी मोटर सायकल में साथ लेकर डोंगरगढ़ की ओर रवाना हुआ और तुमडीबोड़ मुरमंदा की ओर ले जाकर सुनसान जगह में एक तीसरे आरोपी सन्नी कुमार रजक को डोगरगढ़ से बुला लिया। इसके बाद तीनों आरोपियों ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने इस मामले में शामिल तीनों आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया।
पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने राजनांदगांव शहर के जमात पारा निवासी आरोपी सूरज यादव, जितेन्द्र रजक, डोंगरगढ़ के कुम्हारपारा निवासी आरोपी सन्नी कुमार रजक को धारा-363, 376, 376 डी भारतीय दण्ड विधि और 4, 6 पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिर्तार किया है।