बसना: प्रार्थी अख्तर डेडा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 31.07.2022 को वह अपने खटखटी रोड स्थित गोडाउन में शाम 06.00 बजे ताला लगाया था जिसे प्रार्थी का नौकर रोहित दिनांक 01.08.2022 को सुबह 11.00 बजे कुछ सामान लाने गया था तो देखा कि सामने लोहे के दरवाजे में लगा ताला टुटा हुआ था सूचना देने पर गोडाउन जाकर देखा तो गोडाउन का सामने दरवाजा का ताला टुटा हुआ था तथा अंदर जाकर देखा तो अंदर के दरवाजे का भी ताला टुटा हुआ था , गोडाउन में रखे ग्लेंडर मोटर पुरानी एक नग, लोहे का पाईप 02 नग, फर्नीचर बनाने का अन्य सामान कुल किमती करीब 15,000 रूपये नहीं था जिसे दरमियानी रात को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया था कि रिपोर्ट पर थाना बसना मे अपराध क्रमांक 411/2022 धारा 457, 380 भादवि0 पंजीबध्द किया गया ।
विवेचन के दौरान आरोपियो का पता तलाश कर हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर अपराध करना कबुल किया गया जिससे आरोपियो के कब्जे से ग्लेंडर मोटर एवं 02 नग लोहे का पाईप चोर को जप्त कर कब्जा पुलिस मे लिया गया । आरोपियो के विरूद्ध अपराध सबुत पाये जाने से दिनांक 14/08/2022 को गिरप्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है । यह संपूर्ण कार्यावाही थाना प्रभारी निरीक्षक कुमारी चंद्राकर के नेतृत्व मे प्रआर 98 मानसिंग साहू, महिला प्रधान आरक्षक 85 चंचल बंसवार, आरक्षक 69 हरिश साहू, आरक्षक 442 नरेश बरिहा एवं स्टाफ द्वारा की गई ।