बसना: प्रार्थी अमित नंद ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 11 -12/08/2022 के दरमियानी रात को अपनी मो0सा0 ड्रीम युगा क्र0 CG 06 GE 6715 को अपने घर के गैरेज में शाम करीब 07.00 बजे रखा था दूसरे दिन देखा तो उक्त मोटर सायकल वहां नही था कि रिपोर्ट पर थाना बसना मे अप क्रमांक 423/2022 धारा 457, 380 भादवि0 पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया । विवेचन के दौरान आरोपियो का पता तलाश कर हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर अपराध करना कबुल किया गया जिससे आरोपियो के कब्जे से मो0सा0 CT 100 क्रमांक CG 06 GR 0962 एवं मो0सा0 युगा ड्रीम क्रमांक CG 06 GE 6715 को जप्त कर कब्जा पुलिस मे लिया गया । आरोपियो के विरूद्ध अपराध सबुत पाये जाने से दिनांक 14/08/2022 को गिरप्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है