बागबाहरा: वार्ड 03 ढांगा डिपा बागबाहरा निवासी संतोष ने बागबाहरा थाना में मामला दर्ज कराया है की दिनांक 11/08/2022 के दोपहर 03.30 बजे संतोष का बच्चा युवराज यादव उम्र 04 वर्ष परदेशी पटेल के घर के सामने ढांगा डिपा कोलकीपारा बागबाहरा में खेल रहा था जिसके साथ तुलाराम यादव के द्वारा शरारत किया जा रहा था जिससे मेरा बच्चा रोने लगा जिससे मैंने तुलाराम यादव को बच्चे के साथ क्यो शरारत कर रहा है मना करने पर तुलाराम यादव मुझे मां बहन की गाली गलौच करने लगा तथा गाली गलौच सुनकर उसका लड़का रोशन यादव ,रमेश यादव एवं प्रकाश यादव जो एक ही परिवार के है आये और संतोष के साथ मां बहन गंदी गंदी गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा उसी बीच प्रकाश यादव पास में रखे ईंटा से मेरे सिर में मार दिया जिससे मेरे सिर में चोंट आकर खुन बहने लगा। घटना को मेरी पत्नी दिव्या यादव एवं हर्षु शुक्ला देखे सुने बीच बचाव किये है। मैं वार्ड 03 ढांगा डिपा बागबाहरा रहता हूं। मजदूरी का काम करता हूं।इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।