अपराधबसना

बसना: जमीन में खेती करने नहीं दुंगा कहकर अश्लील गाली गलौज कर डंडे से मारपीट मामला दर्ज

बसना: बांदुडीपा पिरदा के रहने वाले शेष कुमार पटेल ने बसना थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है की दिनांक 11.08.2022 को सुबह 11.00 बजे अपने खेत जिसका खसरा नंबर 1677 तरफ फसल देखने गया था उसी समय ग्राम का आनंद राम उर्फ आलुगुलु वहीं पर अपने हांथ में डंडा लेकर आया और तुझे इस जमीन में खेती करने नहीं दुंगा कहकर मां बहन की अश्लील गाली गुप्तार करते हुए आज तूझे जान से मार दुंगा कहकर डंडा से मारपीट करने लगा जिससे मैं जान बचाकर वहां से अपने घर आया है । मारपीट करने से मेरे चेहरे एवं सिर में चोंट लगा है । घटना को बाजू खेत वाला आशिष पटेल देखा सुना है । पूर्व में भी आनंद यादव द्वारा मेरे एवं मेरे पत्नी के साथ कई बार मारपीट कर चुका है । उसके इस कृत्य से मेरा परिवार भयभीत है,इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC अपराध पंजीबद्ध कर लिया गहै।

Back to top button