अपराधबसना

बसना: बेरोजगार युवक ने रचि शादी की साजिश फर्जी अकाउंट आफिसर एवं पुलिस विभाग मे डी.एस.पी. पद पर चयन का फर्जी नियुक्ति पत्र दिखाकर 10,60,000/- रू.की धोखाधडी करने वाले बाप, बेटे हुए गिरप्तार

बसना: दिनांक 10/08/2022 को प्रार्थीया श्रीमती योगिता साव थाना बसना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि भारत साव पिता घासिराम साव जाति तेली निवासी ग्राम जोगीडीपा थाना सरायपाली जिला महासमुंद से दिनांक 28.06.2021 मे सामाजिक रिती रिवाज से शादी किये थे । प्रार्थीया के पति भारत साव एवं ससूर घांसीराम साव द्वारा झूठी सरकारी नौकरी अकाउंट आफिसर जिला सहकारी बैंक अभनपुर मे पदस्थ होने की जानकारी देकर धोखाधडी कर विवाह करने एवं उक्त नौकरी से हटा देने का हवाला देकर पुलिस विभाग मे डी. एस. पी. पद पर चयन हो जाने के संबंध में पूर्ण विश्वास दिलाने के लिए अपना फर्जी नियुक्ति पत्र जिसमें उसे 65,500/- रूपये के पद पर 35 वर्षों के लिए नियुक्त किया गया है जिसमें उसने महासमुंद कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत महासमुंद, अनुविभागीय अधिकारी महासमुंद का फर्जी कूटरचित हस्ताक्षर एवं सील मुहर लगा हुआ फोटो एवं कूटरचित डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस का अपना लगा हुआ फोटो एवं भारत सरकार का कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग का फर्जी आई डी कार्ड भेजकर प्रार्थीया को पूर्ण विश्वास मे ले लिया कि वास्तविक में उसकी नियुक्ति उक्त पद पर हो गई है ।

पुलिस विभाग मे डी.एस.पी. के पद पर चयन हो जाने एवं ट्रेनिंग किए जाने का कूटरचित दस्तावेज दिखाकर प्रार्थीया के पिता एवं भाई से 10,60,000/- (दस लाख साठ हजार रूपये ) ठगी किये जाने पर थाना बसना में अपराध क्रमांक 416/2022 धारा 420, 467, 468, 506, 34 भादवि0 पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया । विवेचना के दौरान आरोपियो का पता तलाश कर हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर आरोपियो द्वारा जुर्म करना स्वीकार करने से दिनांक 11/08/2022 को गिरप्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है । सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली विकास पाटले के निर्देशन में थाना प्रभारी कुमारी चन्द्राकर, उनि जितेन्द्र कुमार विजयवार, आर0 कौशल ध्रुव, मोहित काटले एवं स्टाफ द्वारा की गयी ।

गिरप्तार आरोपी – 01. भारत साव पिता घासिराम साव जाति तेली निवासी ग्राम जोगीडीपा थाना सरायपाली जिला महासमुंद छ0ग0
02. घांसीराम साव पिता गोवर्धन साव जाति तेली निवासी ग्राम जोगीडीपा थाना सरायपाली जिला महासमुंद छ0ग0

Back to top button