बसना: हेमसागर यादव पिता कार्तिक यादव उम्र 60 साल ग्राम बोईरडीह ने थाना बसना में रिपोर्ट दर्ज करवाया है की शा.प्रा शाला बोईरडीह में रसोईया का काम करता हूं, दिनांक 04/08/2022 के रात्रि लगभग 08.00-09.00 बजे मैं अपने घर के सामने गली में गुडाखू कर रहा था उसी समय गांव का टिकेश्वर यादव मेरे बड़े पापा का लडका वहां पर आया और बोला कि मेरे को देखकर क्यों थुके हो, तब मैंने कहा की मैं तुमको देखकर नहीं थुका हुं, इसी बात पर टिकेश्वर यादव ने मुझसे लडाई झगडा करने लगा। मेरे द्वारा समझाईस देने के बाद भी टिकेश्वर यादव नहीं माना और मेरे साथ वाद-विवाद करते हुऐ धक्का मुक्की करने लगा, उसके बाद उसका लडका दिपक भी वहां पर आ गया और विवाद करने लगा। टिकेश्वर यादव मेरे साथ विवाद कर रहा था उसी समय मेरी पत्नी बीच बचाव करने आई तो मेरी पत्नी को डण्डा से मारपीट किया है जिससे मेरी पत्नी के दांहिने कलाई, बाऐ पैर एवं कमर में चोट लगा है। उक्त व्यक्ति हमेशा शराब के नशे में गांव मोहल्ले में विवाद करता रहता है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने अपराध धारा 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।