अपराधबसना

बसना: सगा चाचा ने अश्लील गाली मुक्का लाठी, ईट से किया मारपीट मामला दर्ज

बसना: अखराभाठा निवासी चैनसिंग रात्रे ने बसना थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाया है चैनसिंग रात्रे कृषि एवं मजदूरी का काम करता है लखन लाल रात्रे मेरा सगा चाचा है जिनके साथ पूर्व से घर जमीन संबंधित विवाद था उसी बात को लेकर दिनांक 07/08/2022 के रात्रि 21.00 बजे आंगन में बैठ कर खाना खा रहे थे अचानक लखन रात्रे मेरी पत्नी को देखकर गाली गुप्तार कर रहा था जिसे मैंने मना किया उसी बात पर से लखन रात्रे, घासी रात्रे आरै ज्ञानदास रात्रे ये लोग हमेशा विवाद करते है चलो आज इनको जान से मार देते है कहकर अश्लील गाली गुप्तार करते हुऐ हाथ मुक्का लाठी तथा ईटा से मारपीट किये जिससे मेरे दोनों जांघ, मेरी मां एवं मेरी पत्नी के मुहं एवं चेहरे में चोंट लगी है। मारपीट करते गांव के रमेश रात्रे ने देखा है एवं बीच-बचाव कर छुडाया है। मामले की पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

 

Back to top button