सरायपाली: थाना सरायपाली में पदस्थ निरीक्षक आशीष वासनिक को मुखबिर जरिए सुचना मिला की सुंदरदाई मंदिर के पीछे ऑवलाचक्का पहाड़ी के पास सरायपाली में कुछ लोग बैठकर रुपए पैसों का हारजीत का दाव लगाकर ताश पत्ती से जुआ खेल रहे हैं कि सूचना पर हमराह स्टाफ रवाना होकर मुखबीर के बताए निशानदेही स्थान पर पहुंचकर जुआ खेल रहे व्यक्तियो को घेराबंदी कर अवैध जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़े जाने पर एवम उनका नाम पता पुछने पर अपना नाम (1) गुलाब साहू पिता रामेश्वर प्रसाद उम्र 35 वर्ष साकिन छीर्रापवनी थाना बिलाईगढ़ जिला बलौदाबाजार (2) महावीर साहू पिता श्यामलाल साहू उम्र 40 वर्ष साकिन कैथा हाल बिलाईगढ वार्ड ताड़ापारा थाना बिलाईगड़ जिला बलौदाबाजार
(3) मोहनलाल साहू पिता बाबूलाल साहू उम्र 43 साकिन तनोद थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चापा (4) मुकेश कुमार कर्ष पिता स्व.मनहरण लाल कर्ष उम्र 42 वर्ष साकिन वार्ड 11भोगहापारा शिवरीनारायण थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चापा का होना बताया जिनके संयुक्त कब्जे से नगदी रकम 282700(दो लाख बियासी हजार सात सौ रूपए) 52 पत्ती ताश, एक celeriyo कार मुताबिक जब्ती पत्रक के जप्त किया गया आरोपीयो का कृत्य अपराध धारा 13 जुआ एक्ट का पाए जाने से आरोपियों के विरुद्ध थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 313/2022 धारा 13 जुआ एक्ट कायम कर धारा 151 जा. फौ. की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर विवेचना में लिया गया संपूर्ण कार्यवाही में एसआई विनोद नेताम प्रधान आरक्षक जयंत बारिक अशोक बाघ आर योगेंद्र बंजारे मानवेंद्र ढीढी शिवशंकर राज योगेन्द्र दुबे भूपेश प्रधान दिनेश बूडेक कमल जांगड़े सरफुद्दीन अंसारी अनंत गेंड्रे मोहन साहू जगदीश मरकाम राकेश साडिल्य व समस्त स्टाफ थाना सरायपाली का योगदान रहा।