सरायपाली: दिनांक 05.08.2022 को सरायपाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोटर सायकल क्रं0 OD 17 S 2089 में अवैध रूप से शराब लेकर उडीसा की ओर से राजाडीह होते सरायपाली बिक्री हेतु आ रहा है. ग्राम राजाडीह तालाब के पास घेराबंदी किया कुछ देर बाद एक मोटर सायकल क्रं0 OD 17 S 2089 आते दिखा जिसे रोककर पूछताछ करने पर अपना नाम मंगलसिंग सिदार पिता प्रेमसिंग सिदार उम्र 50 वर्ष निवासी नरसिंगपारा पाइकमाल थाना पाइकमाल जिला बरगढ ओडिसा बताया।
एवं पीछे रखे बोरी में महुआ शराब होना बताया जिसके संबंध में धारा 91 जा0फौ0 का नोटिस देने पर उक्त शराब के परिवहन करने, बिक्री करने के संबंध में कोई कागजात नहीं होना लिखित में दिया आरोपी मंगलसिंह सिदार के कब्जे से एक प्लास्टिक के बोरी में रखा 10 अलग अलग प्लास्टिक झिल्ली में भरा महुआ शराब प्रत्येक में भरा लगभग 5 लीटर महुआ शराब जुमला लगभग 50 लीटर महुआ शराब कीमती लगभग 10,000 रू0 एवं एक लाल रंग का मोटर सायकल हीरो सुपर स्पलेण्डर क्रं0 OD 17 S 2083 जिसका इंजन नं0 JAOSEGK9F45636 एवं चेचिस नं0 MBLJAW091K9F21300 है। कीमती लगभग 50,000 रू0 जुमला 60,000 रू0 को समक्ष गवाहो के जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से गिरफ्तार किया गया।