अपराधबसना

बसना: बरबसपुर में दीदी और जीजा को मारने के लिए दौडा रहा आदमी के खिलाप मामला दर्ज

बसना: बरबसपुर की रहने वाली गुरूबारी ने बसना थाना में रिपोर्ट दर्ज की है रात्रि करीबन 08.00 बजे पडोसी युवराज तांडी अपने परिवार के लोगो के साथ विवाद कर रहा था उसी समय गुरूबारी घर के बाहर गुडाखु घंसते हुए बैठी थी तभी तभी युवराज तांडी अपने दीदी और जीजा को मारने के लिए दौडा रहा था जिसे मैं क्या हो गया क्यों मारने के लिए दौडा रहा है बोली तो मुझे भी गंदी गंदी गाली गलौच कर टंगिया के पिछे तरफ से सिर में एवं बायें जांघ में मारा जिससे दोनो जगह चोंट लगी है तथा जान से मारने की धमकी भी देर रहा था । घटना को गुरूबारी की बडा बेटा बसंत सोना देखा है तथा आसपास वाले को बतायीहै ।मामले की शिकायत पर पुलिस ने विरूद्ध अपराध धारा 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Back to top button