बसना/भवरपुर: दिनांक 3/8/2022 को भवरपुर चौकी ने टाउन पेट्रोलिंग पर भंवरपुर रवाना हुआ था कि जरिये मुखबिर सूचना मिला की एक व्यक्ति लोगों को भंवरपुर शराब भट्टी के आगे रोड किनारे शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध करा रहा है कि सूचना पर गवाह जगेश्वर पटेल, राजू मानिकपुरी को धारा 160 जाफौ0 का नोटिस देकर साथ में लेकर मुखबीर के बताये स्थान पर पहुंचकर रेड कार्यवाही किए शराब पीने वाले पुलिस को देख कर भाग गए शराब पीने का साधन उपलब्ध करा रहे व्यक्ति मिला जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम हीरा लाल देवांगन पिता कार्तिक राम देवांगन उम्र 50 वर्ष साकिन भंवरपुर बाजार पड़ाव वार्ड नंबर 5 भंवरपुर का निवासी होना बताया।
जिसे पूछताछ करने पर लोगों को शराब पीने का साधन उपलब्ध कराना स्वीकार किया एवं दो नग 180ml वाली देसी प्लेन शराब की शीशी में प्रत्येक में 90,90ml भरी जुमला 180ml कीमती 80 रू एवं दो नग डिस्पोजल गिलास को पेश करने पर बरामद कर धारा 91 जा0फौ0 का नोटिस दिया जो कोई वैध दस्तावेज नहीं होना लिखित में दिया जिसे उक्त शराब को गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस में लेकर सील बंद किया गया आरोपी का कृत्य धारा 36(C) आबकारी एक्ट का पाए जाने पर विधिवत आरोप बताकर दिनांक 03/08/2022 के 19:05 बजे गिरफ्तार कर मामला जमानतीय होने से जमानत मुचलका पर रिहा किया गया। इस मामले पर धारा 36(C) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।