अपराधबागबाहरा

बागबाहरा:उड़ीसा के दो आरोपी 250 पाउच जेब्रा छाप महुआ शराब के साथ पकड़ाए

बागबाहरा: पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय आकाश राव गिरेपूंजे तथा अनुविभागीय अधिकारी कपिल चंद्रा के निर्देशन में बागबाहरा क्षेत्र में चल रहे अवैध शराब बिक्री पर लगातार नजर रखी जा रही है कि आज दिनांक 03/08/2022 को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि दो व्यक्ति रेवा घाट जोंक नदी पुल से उड़ीसा की ओर से दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से अवैध रूप से उड़ीसा निर्मित शराब ला रहे हैं.

सूचना तस्दीक हेतु घेराबंदी कर जोंक नदी पुल के पास ग्राम रेवा में आरोपी डगेश्वर ठाकुर पिता दशरथ ठाकुर उम्र 27 साल साकिन ग्राम मौलीमुडा थाना बागबाहरा जिला महासमुन्‍द एवं एक अपचारी बालक के संयुक्त कब्जे से 01. एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी के अंदर रखे 250 नग जेब्रा छाप उडिसा राज्य निर्मित महुआ शराब कुल जुमला 50,000 एमएल कीमती 15,000 रूपये 02. एक काला लाल रंग की बजाज डिस्कवर मो0सा0 क्रमांक CG 06 GA 3447 कीमती 20,000 रूपये कुल जुमला रकम 35,000 रूपये को जप्‍त कर कब्जा पुलिस लिया गया।

आरोपीगण का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपी डगेश्वर ठाकुर एवं अपचारी बालक को विधिवत गिरफ्तार कर मामला अजमानतीय पाये जाने पर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। आरोपी डगेश्वर ठाकुर एवं अपचारी बालक के विरूद्ध थाना बागबाहरा में अपराध क्रमांक 155/2022 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक स्वराज त्रिपाठी ,प्रधान आरक्षक मोहन कुर्रे ,आरक्षक हेमलाल निषाद ,आरक्षक जितेन्द्र ठाकुर ,आरक्षक चुडामणी सेठ का विशेष योगदान रहा।

Back to top button