अपराधपिथौरा

पिथौरा: अज्ञात चोर ने घर पर खडी मोटर सायकल को किया पार मामला दर्ज

पिथौरा: कृष्ण कुमार अग्रवाल ग्राम लहरौद पडाव में राजेश एरन के मकान में किराये में रहता है लकड़ी का दरवाजा व पाटा का व्यवसाय करता है दिनांक 03.08.2022 के सुबह 06 बजे कृष्ण कुमार अग्रवाल अपने मोटर सायकल आई स्मार्ट क्रमांक CG 06 GD 7483 को दरवाजा के सामने खडी कर घर गया था करीब 08 बजे पुन: वापस आकर देखा तो कृष्ण कुमार अग्रवाल का मोटर सायकल नही था आसपास पता तलाश किया नही मिला कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटर सायकल को चोरी कर ले गया है कृष्ण कुमार अग्रवाल का मोटर सायकल आई स्मार्ट क्रमांक CG 06 GD 7483 कीमती करीबन 40000 रूपये है मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 379-IPC अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Back to top button