अपराधसरायपाली

सरायपाली: दुकान के सामने लोगों को शराब पीने का साधन उपलब्ध कराने वाले ऋषि प्रसाद सरायपाली पुलिस के पकड़ा

सरायपाली: थाना सरायपाली में प्रधान आरक्षक सुकलाल ने दिनांक 03/08/2022 को हमराह आरक्षक 201,789 के साथ जुर्म जरायम पतासाही पर देहात रवाना हुआ था कि जरिये मुखबिर सूचना मिला कि ग्राम बाराडोली का ऋषि प्रसाद साव नामक व्यक्ति अपने दुकान के सामने में लोगों को शराब पीने का साधन उपलब्ध कराकर अवैध धन अर्जन कर रहा है कि सूचना के आधार पर मुखबीर द्वारा बताये गये स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही किये शराब पीने वाले पुलिस को देखकर भाग गये। आरोपी ऋषि प्रसाद साव पिता माधव साव उम्र 40 साल जाति तेली साकिन बाराडोली जिला महासमुंद डिस्पोजल गिलास, पानी आदि रखकर लोगों को शराब पीने की साधन उपलब्ध कराकर अवैध धन अर्जन करते हुए गवाह मनोज यादव एवं कुलेश्वर साहू के सामने रंगे हाथो पकडा गया।

आरोपी ऋषि प्रसाद साव के कब्जे से 02 पौवा अंग्रेजी गोवा शराब की सील टूटी शीशी में करीबन 100- 100ml भरी जुमला 200ml शराब कीमती करीबन 150रू., 04 नग डिस्पोजल ग्लास जप्त कर मौके पर सीलबंद कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 36(क) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आज दिनांक 03/08/2022 को विधिवत गिरफ्तार कर अपराध जमानतीय होने से सक्षम जमानतदार पेश करने पर जमानत मुचलका में रिहा किया गया आरोपी के खिलाफ धारा 36(क) आबकारी एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

Back to top button