बसना: खुबचंद लहरे पिता रामप्रसाद लहरे उम्र 31 साल निवासी बसना वार्ड नंबर 05 निवासी ने दिनांक 02/08/2022 को अपने मोटर सायकल मे ग्राम गढपटनी ग्राम बरगांव के कोटवार बासु के साथ गये थे । शाम करीब 07.00 बजे ग्राम गढपटनी से वापस आ रहे थे कि गढपटनी रोड मोड के पास टाईल्स दुकान के सामने पहुंचे थे कि 03,04 अज्ञात व्यक्ति ने रूकने के लिए बोले तब खुबचंद लहरे क्यो रूकुंगा बोलने पर उन लोगो के द्वार मां बहन की अश्लील गाली गलौच करते एवं जान से मारने की धमकी देते हुए उनके मोटर सायकल के पीछे बैठे कोटवार बासु को अचानक हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे
तब खुबचंद लहरे द्वारा क्यो मारपीट कर रहो हो कहने पर मुझे भी हाथ मुक्का से मारपीट किये है । मारपीट करने से खुबचंद लहरे के दाहिने आंख के नीचे एवं बांये हाथ के कोहनी मे चोट लगा है । मारपीट करते देख कोटवार बासु वहां डर से भाग गया । घटना के बारे मे मुस्ताक चीकनवाला, सलमान खान को बताया है खुबचंद लहरे ने बताया की उन 03, 04 अज्ञात व्यक्तियो को देखने से पहचान लेंगे मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 341-IPC, 506-IPC अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।