बसना: दिनांक 30/07/2022 को बसना पुलिस ने अवैध शराब रेड कार्यवाही की है भ्रमण के दौरान जरिये मुखबीर सूचना मिला कि ग्राम बेल्डीहपठार में मुन्नीबाई मिरी नामक महिला अपने घर में अवैध रूप से बिक्री वास्ते देशी हाथ भठ्ठी निर्मित महुआ शराब रखी है कि सूचना पर गवाह धनेश्वर रात्रे, बोधराम खुंटे को मुखबिर सूचना से अवगत कराकर नोटिस तामील कर हमराह स्टाफ एवं गवाह के मुखबिर के बताये स्थान ग्राम बेल्डीहपठार पहुंचकर मुन्नीबाई मिरी को तलब किया.
जो उपस्थित मिला जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम मुन्नी बाई मिरी पति रोहित मिरी उम्र 26 साल निवासी बेल्डीहपठार थाना बसना जिला महासमुंद होना बतायी जिसे मुखबिर सूचना से अवगत कराकर अवैध शराब रखने के संबंध में पुछताछ की जो अपने घर से एक सफेद प्लास्टिक जरकीन में करीब चार लीटर महुआ शराब किमती 800 रूपये को पेश की जिसे गवाहों के समक्ष बरामद कर उक्त शराब रखने के संबंध मे आरोपीया को धारा 91 जा0फौ0 का नोटिस दिया जो कोई कागजात नही होना लिखित में दी । आरोपीया मुन्नी बाई मिरी का कृत्य अपराध धारा 34(ए) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपिया के कब्जे से गवाहों के समक्ष उक्त शराब मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है