अपराधबसना

बसना/भंवरपुर: धारदार हथियार लेकर अपने ही ससुर को डरा रहा था,मामला दर्ज

बसना/भंवरपुर: चौकी प्रभारी भंवरपुर द्वारा दिनांक 29/7/2022 को रात्रि गश्त पेट्रोलिंग हेतु हमराह सैनिक 227 के साथ भंवरपुर रवाना हुआ था कि गश्त के दौरान फोन से सूचना मिला कि एक व्यक्ति ग्राम पसेरलेवा में लोहे से बना कटार नुमा परसुल धारदार हथियार लेकर लोगों को डरा धमका रहा है की सूचना पर हमराह सैनिक 227 के साथ मौके पर ग्राम पसेरलेवा पहुंचकर देखा तो एक आदमी अपने हाथ में लोहे से बना हुआ कटार नुमा परसुल धारदार हथियार लेकर लहराते हुए लोगों को डराते धमकाते मारने के लिए दौड़ा रहा था।

वहां पहुंचे डायल 112 के कर्मचारी एवं लोगों की सहायता व हमराह सैनिक को साथ लेकर उक्त व्यक्ति को पकड़ा पूछताछ करने पर अपना नाम वीरेंद्र पटेल पिता अर्जुन पटेल उम्र 36 वर्ष निवासी पसेरलेवा केलवारडबरी चौकी भंवरपुर थाना बसना जिला महासमुंद का निवासी होना बताया एवं वहां उपस्थित लोगों में से एक आदमी आरोपी का ससुर जी ने बताया कि मैं इसका ससुर हूं शराब पीने से मना किया तो मुझे झगड़ा विवाद कर मेरे छोटे दामाद चम्मन नायक एवं मुझे वीरेंद्र पटेल हाथ में लोहे के कटार नुमा परसुल धारदार हथियार लेकर मारने दौड़ा रहा था।

दमाद चुम्मन नायक एवं गवाह मनीराम पटेल एवं आनंद चौहान के द्वारा मना करने पर उन्हें भी लोहे का बना कटार नुमा धारदार हथियार को लहराते हुए मारने पीटने के लिए दौड़ा रहा था कि आरोपी के कब्जे से गवाहन 01.आनंद चौहान 02. मनीराम पटेल के समक्ष मौके मे ही एक लोहे से बना कटार नुमा धारदार हथियार करीब कीमती 200 रूपये को वजह सबूत में जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया । आरोपी का कृत्य अपराध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का पाए जाने से आरोपी को मौके पर गिरफ्तारी पंचनामा तैयार किया गया । गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को दिया गया है । मौके पर आरोपी के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया ।

Back to top button