अपराधबसना

बसना: गली पर लोगों को शराब पीने पिलाने की सुविधा उपलब्ध करवाना भारी पड़ा,मामला दर्ज

बसना: मुखबीर की सूचना पर ग्राम भदरपाली में नरसिंग सिदार नामक व्यक्ति अपने घर के सामने गली पर लोगों को शराब पीने पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराकर अवैध रूप से धन अर्जित कर रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ, गवाह निर्मल बाघ, खेमराज महंती को साथ लेकर मुखबीर के निशानदेही पर ग्राम भदरपाली पहुंची पुलिस को देखकर शराब पीने वाले व्यक्ति वहां से भाग गये एक व्यक्ति मिला जिसे नाम पता पुछने पर अपना नाम नरसिंग सिदार पिता शौकीलाल सिदार उम्र 48 साल निवासी भदरपाली थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0 का रहने वाला बताया एवं लोगो को शराब पीने पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराना स्वीकार किया.

जिसे धारा 91 जा0फौ0 का नोटिस दिया जो लोगों को शराब पीने पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने के संबंध मे कोई कागजात नहीं होना लिखित में दिया कि आरोपी के कब्जे से दो नग देशी प्लेन शराब 180 एमएल का खाली शीशी जिसमें शराब का कुछ अंश है,2. दो नग खाली डिस्पोजल ग्लास जिसमें शराब की गंध आ रही है को गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी नरसिंग सिदार का कृत्य अपराध धारा 36(सी) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपी को गिरप्तार कर मामला जमानतीय होने एवं सक्षम जमानतदार पेश करने पर जमानत मुचलका पर रिहा किया गयामामले की शिकायत पर पुलिस ने अपराध धारा 36(C) अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

Back to top button