बसना : श्यामल सिदार ने बसना थाना में मामला दर्ज कराया है कि दिनांक 26/07/2022 को मेरा भतीजा रोहित कुमार अपने साथी शिवलाल, श्रीधर पटेल तथा संजय पटेल के साथ सामान लेने बिहारी ढाबा चौक शिवलाल के मोटर सायकल क्रमांक CG 04 CG 4810 में जा रहे थे कि पौंसरा स्कूल के सामने NH 53 में पहुंचे थे कि पिछे सरायपाली तरफ से आ रही एक ट्रक का चालक तेज व लापरवाहीपूर्वक चलाकर मोटर सायकल के दाहिने तरफ के हैण्डल में ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे चारो फेंका कर गिर गये रोहित के सिर में गंभीर चोंट लगा एवं शिवलाल, श्रीधर पटेल तथा संजय पटेल को भी चोंट लगा है ।
रोहित कुमार को प्रायवेट वाहन से तत्काल सीएचसी बसना लेकर आये जहां ईलाज के दौरान डाक्टर द्वारा उसकी मृत्यु होना बताया । ट्रक एवं ट्रक चालक का पता नही चला अज्ञात ट्र्क के चालक द्वारा तेज व लापरवाहीपूर्वक चलाकर ठोकर मारने एवं गिरने से रोहित कुमार का मृत्यु हुआ है. मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 279-IPC, 304-A-IPC, 337-IPC अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।