अपराधबसना

बसना: बिजली कनेक्शन के नाम से शराब पीकर मोहल्ले में गाली गलौच हांथ मुक्का से मारपीट, मामला दर्ज

बसना: रमानंद यादव ने बसना थाना में मामला दर्ज करवाया है वह ग्राम लमकेनी में रहता हु मोटर सायकल मैकेनिक का काम करता हूं । दिनांक 27.07.2022 को दोपहर लगभग 03.00 बजे बिजली कनेक्शन के नाम से वृन्दावन सिदार शराब पीकर मोहल्ले में गाली गलौच कर रहा था जिसे रमानंद यादव द्वारा मना करने पर अश्लील गाली गलौच करते हुए हांथ मुक्का से मारपीट किया है

एवं जान से मारने की धमकी दिया है । मारपीट से रमानंद यादव के दाहिने कान में चोंट लगा है । लडाई झगडा को मेरी मां श्रीमति बिलास बाई एवं मेरे पिताजी बिरंची यादव देखे सुने एवं बीच बचाव किये हैं । बीच बचाव के दौरान मेरे पिताजी को वृन्दावन सिदार ने हांथ मुक्का से मारपीट किया है । मारपीट से रमानंद यादव के पिताजी के दाहिने हांथ एवं पीठ में चोंट लगा है । मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

Back to top button