अपराधबसना

महासमुंद/बसना : जमीन व पैसा मांगने पर लड़ाई जान से मर दूंगा कहकर धमकी देने लगा.मामला दर्ज

महासमुंद/बसना: ग्राम अंकोरी के प्रदीप डडसेना ने बसना थाना में बताया कि वह ग्राम अंकोरी में रहता है गांव में टेलर का कार्य एवं खेती किसानी का कार्य करता है कि 26 जुलाई 2022 के दोपहर के करीबन 01.30 बजे वह दवाई छिडकने के लिऐ अपने खेत जा रहा था । उसके चाचा रजिस्टीलाल के घर के पास पहुंचा था उसी समय उसके चाचा रजिस्टीलाल एवं उसका लडका प्रमोद डडसेना आया व पुराने जमीन संबंधित बात को लेकर अश्ललील गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट किया व प्रमोद डडसेना ने हाथ में रखे डण्डा से मारपीट किया व जान से माने की धमकी दिया ।

रजिस्टीलाल घर के अंदर गया व टंगिया लेकर आ गया और जान से मर दूंगा कहकर धमकी देने लगा जिससे वह बचकर गांव के देशराम सिदार के घर छुप गया । मारपीट से उसे बांऐ पैर, गला दाहिने पैर मे एवं कमर में चोट लगा है। घटना को गांव के राजकुमार सिदार,देखा है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

Back to top button