तुमगांव

तुमगांव: तीन लोगों ने अश्लील गली गलौच कर किया मारपीट

तुमगांव: दुर्गाप्रसाद पटेल ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि वह ग्राम बेलटुकरी में रहता है उसका छोटा लड़का एमन पटेल बताया कि दिनांक 05.10.2022 के रात्रि 09.30 बजे वह तुमगांव आ रहा था

तब अमावश बेलटुकरी के बीच मत्सय पालन स्थल के पास पहुंचा था कि गांव के पुनेश्वर डहरिया, अजय डहरिया एवं चमन मारकण्डेय तीनों एक राय होकर पुरानी रंजिश की बात को लेकर रास्ता रोककर मां बहन की अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दिये तथा हांथ मुक्का, लात घुंसो से मारपीट किये हैं।

मारपीट से उसके बेटे के आंख, नाक, सिर में चोंट आया है जिसे ईलाज हेतु शासकीय अस्पताल तुमगांव लेकर गये थे जहां से जिला अस्तपाल महासमुन्द रिफर किये हैं।

इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 341-IPC, 506-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Back to top button
error: Content is protected !!